कोरोना और लॉकडाउन की वजह से 40 दिनों तक शराब की दुकानें बंद होने के बाद अब जब शराब की दुकानें खुलनें लगी हैं तो लोगों में इसके प्रति गजब की दीवानगी देखी जा रही है और लोग सामाजिक दूरी की बात भूल कर घंटों लाइन पर खड़े होकर शराब खरीद रहे हैं.
| Third Party Image |
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से अब तक बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के अपने-अपने घरों की ओर पैदल ही जाने की खबरें आती रही हैं, लेकिन 5 बच्चे एक खास मकसद के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए निकल पड़े हैं.
बात तमिलनाडु की है जहां पर 5 बच्चे चेन्नई में राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी से मिलने के लिए अपने घर से निकल गए हैं. उनका मकसद मुख्यमंत्री से मिलकर यह गुजारिश करना है कि राज्य में शराब की दुकान ना खोली जाए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पडुर से सीएम आवास के लिए निकले बच्चे
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से 40 दिनों तक शराब की दुकानें बंद होने के बाद अब जब शराब की दुकानें खुलने लगी है तो लोगों में इसके प्रति गजब की दीवानगी देखी जा रही है और लोग सामाजिक दूरी की बात भूल कर घंटों लाइन पर खड़े होकर शराब खरीद रहे हैं. देश के कई अन्य हिस्सों में शराब को लेकर सामाजिक दूरी के निर्देशों की धज्जियां उड़ी हैं. कई जगहों पर स्थिति यहां तक खराब हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
तमिलनाडु के 5 बच्चे पडुर से ग्रीन-वे रोड पर चेन्नई स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पलानीसामी से मिलने के लिए पैदल चलकर जा रहे हैं. पडुर से सीएम आवास तक की दूरी 30 किलोमीटर है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
करीब 30 किमी पैदल चलकर बच्चे जब सीएम आवास पर पहुंचेंगे तो वे उनसे गुजारिश करेंगे कि राज्य में शराब की दुकानें फिर से खोली जाएं.विक्टोरिया, आदर्श, सबरी और सुप्रिया आज दोपहर करीब 1 बजे पडुर स्थित अपने घर से चेन्नई स्थित सीएम आवास के लिए पैदल ही निकल पड़े.
बच्चे अपने इस सफर के दौरान बीआर अंबेडकर की फोटो पर अपनी श्रद्धा सुमन पेश किया. इन बच्चों की कोशिश है कि 7 मई से राज्य में फिर से शराब की दुकानें नहीं खोली जाएं.
एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
हालांकि राज्य में शराब की दुकान खोले जाने से पहले तमिलनाडु ने अपने यहां शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. देशी-विदेशी सभी तरह के शराब पर 15 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. राज्य सरकार ने कल 7 मई से कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया है.
तमिलनाडु में कल शाम तक 4058 कोरोना के केस थे जिसमें 508 केस अकेले मंगलवार को दर्ज किए गए. कल तक राज्य में कोरोना से 33 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 की मंगलवार को हुई.
No comments:
Post a Comment