Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Tuesday, 12 May 2020

टेस्ट के बाद 35 जमातियों को किया गया रवाना

संवाद सहयोगी, हथीन : मेवात मॉडल स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे तब्लीगी जमात के 35 जमातियों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उनके घरों को भेज दिया गया। हरियाणा मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष हाजी युनूस अहमद ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करके जमातियों के काग•ात पूरे करवाए गए। उन्होंने बताया कि भेजे गए तब्लीगी जमात के नौ लोग उत्तर प्रदेश, 15 मध्य प्रदेश और 11 तेलंगाना थे। इस मौके पर विधायक आफताब अहमद, हाजी युनूस अहमद, इकबाल, याकुब, यासिर युनूस अहमद, अहमद खान, अमीन खान, अकील खान, इकराम, अनिल नागर, महबूब, नदीम, मौलवी याकुब, लुकमान मुफ्ती, मास्टर आजम, मौलवी आश मोहम्मद, रसीद मलिक, इकराम, असिफ खान मौजूद रहे।
जिन जमातियों को भेजा गया है पहले उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग से उनकी रिपोर्ट आने के पश्चात उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। जमात के लोग जो अभी क्वारंटाइन सेंटर में हैं उन्हें भी निर्देशानुसार भेज दिया जाएगा।
वकील अहमद, एसडीएम, हथीन
जिला उपायुक्त व हथीन के एसडीएम हथीन की बेहतर कार्यशैली के चलते जिले में संक्रमण को फैलने से रोका गया तथा अब जमात के लोगों को उनके गृह प्रदेशों तक भेजा जा रहा है। यह कठिन दौर चल रहा है। जरूरी है कि हम सब मिलकर बीमारी से लड़ें- बीमारों से नहीं। आपदा की इस घड़ी में कुछ स्वार्थी लोग अपना स्वार्थ खोज रहे हैं। हमें उनसे सावधान रहने की जरूरत है।
- युनूस अहमद, प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा मुस्लिम वैलफेयर सोसायटी

No comments:

Post a Comment