Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Tuesday, 12 May 2020

आत्मनिर्भर भारत' के 5 pillar: economy, infrastructure, system, demography और demand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने पिछले दो महीने के अंदर आज देश को पांचवी बार संबोधित किया। कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी की वजह से पिछड़ चुके देश को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। करीब 35 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण का भी जिक्र कर दिया है। पीएम ने बताया कि 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा।
भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे ये 5 पिलर
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 'पांच पिलर' का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की इमारत 5 पिलर पर टिकी है। उन्होंने कहा कि भारत की इमारत के ये पांच मिलर हमें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेंगे।
पीएम ने जिन 5 पिलर का जिक्र किया वो ये हैं:-
पहला पिलर- इकॉनमी ( Economy )
- पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए 'एक ऐसी इकॉनॉमी जो वृद्धिशील परिवर्तन नहीं बल्कि क्वांटम जंप लाए।')
दूसरा पिलर- इंफ्रास्ट्रक्चर ( infrastructure )
- पीएम मोदी ने कहा, 'एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने।' आपको बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए लेबर क्लास को एक पुश मिलेगा। इसको लेकर केंद्र सरकार ने बजट में भी विशेष प्रावधान दिया था।
तीसरा पिलर- सिस्टम ( System )
पीएम मोदी ने कहा, 'एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली टेक्नोलॉजी ड्राइवन व्यवस्थाओं पर आधारित हो।'
चौथा पिलर- डेमोग्राफी ( Demography )
पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है।'
पांचवा पिलर- डिमांड ( Demand )
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है।'

No comments:

Post a Comment