फेसबुक ने अपने यूज़र्स के लिए लॉकडाउन के टाइम पर एक नए फीचर की शुरुआत की है। फेसबुक ने अपना मैसेंजर रूम्स फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। बीते गुरुवार को कंपनी ने इस फीचर की घोषणा की थी। फेसबुक ने तीन हफ्ते पहले अपने इस फीचर को घोषणा की थी।एक बार में 50 लोग कर पाएंगे वीडियो कॉल
आप लिंक भेजकर उन लोगों को वीडियो कॉल में आने के लिए इनवाइट कर सकते हैं और इसके लिए ये भी जरूरी नहीं है कि उनके पास फेसबुक का अकाउंट हो। अगर फेसबुक का अकाउंट ना भी हो तो भी आप इनवाइनट करके 50 लोगों के एक मैसेंजर रूम्स में जोड़ सकते हैं।
इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। लोग एक-दूसरे से मिलने और बात करने के लिए वीडियो कॉल का सहारा ले रहे हैं। इसके लिए लोग ज़ूम जैसे ऐप के का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में फेसबुक का ये नया मैसेंजर रूम्स का फीचर जू़म जैसे ऐप्स को कड़ी टक्कर देगा।
मैसेंजर रूम्स के नियम
मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट Stan Chudnovsky ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस मैसेंजर रूम्स के बारे में बात करते हुए बताया कि फेसबुक पर न्यूज़ फीड, ग्रुप्स और इवेंट्स के जरिए आप रूम को शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि यूज़र निर्धारित कर सकता है कि उनके मैसेंजर रूम को कौन देख सकता है और उसे ज्वाइन कर सकता है। यूज़र चाहे तो अपने रूम से लोगों को रीमूव भी कर सकता है। मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट अपने पोस्ट में आगे कहा कि लोग ग्लोबल लेवल पर अपने मैसेंजर के जरिए रूम बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment