Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Wednesday, 13 May 2020

Amazon Prime पर अब सिर्फ वीडियो नहीं गेम भी खेल पाएंगे प्राइम मेंबर्स

Amazon Prime अगर आपके पास है तो अब उसपर सिर्फ वीडियो कंटेंट ही नहीं बल्कि गेम भी खेल पाएंगे। अभी तक आप सिर्फ अमेज़न प्राइम पर वीडियो कंटेंट ही देख पाते थे लेकिन अब आप वीडियो कंटेंट के साथ गेम भी खेल पाएंगे। अमेज़न प्राइम ने अपने भारतीय यूज़र्स के लिए गेम खेलने की सुविधा दी है।
Amazon Prime पर अब सिर्फ वीडियो नहीं गेम भी खेल पाएंगे प्राइम मेंबर्स
अब अमेज़न प्राइम में इन-गेम कॉन्टेंट, अपग्रेड्स और इन-गेम करेंसी आदि का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। अमेज़न ने इसके लिए कुछ मोबाइल गेम डेवलपर्स के साथ पार्टनरशिप की है। उन पार्टनरशिप्स के बदौलत अमेज़न के प्राइम मेंबर्स के लिए प्राइम स्पेशल टूर्नामेंट गेम बनाने का काम किया जाएगा।

अमेज़न प्राइम पर खेल पाएंगे गेम

अगर आपने भी अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आपको भी इस का फायदा मिलेगा और आप भी मुफ्त में गेम खेल पाएंगे। अमेज़न प्राइम मेंबर्स को इस प्लेटफॉर्म में बहुत सारे मजेदार गेम्स को खेलने का मौका मिलेगा। इन गेम्स में World Cricket Championship 2 समेत Mobile Legends: Bang Bang, Words With Friends 2, Mafia City जैसे कई गेम्स शामिल होंगे।
इनके अलावा इस प्लेटफॉर्म में Black Desert Mobile और The Seven Deadly Sins: Grand Cross जैसे गेम्स भी शामिल होंगे। इन सभी गेम्स को खेलने के लिए आपको सिर्फ अमेज़न प्राइम में साइन इन करना है। अमेज़न ने अपने मेंबर्स को गेमिंग की ये नई सुविधा देने के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसमें प्राइम मेंबर्स के लिए सभी गेम्स को लिस्ट किया गया है। इन गेम्स का फायदा उठाने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड या फिर एप्पल के फोन से अमेज़न प्राइम में लिस्ट किए गए गेम को डाउनलोड करना होगा। Claim करें और गेम खेलें इन गेम्स को डाउनलोड करने के बाद आपको अमेज़न प्राइम मेंबर्स के बेनिफिट्स बैनर पर टैप करना होगा। टैप करने के बाद आपको अमेज़न लॉगिन पर क्लिक करके आपको उसमें लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप सीधा अमेज़न पेज पर जाएंगे। वहां पर आप Allow करना होगा। उसके बाद आपको वहां अपना प्राइम मेंबर्स रिवॉर्ड दिखाई देगा। वहां आपको Claim पर क्लिक करना होगा और उसके बाद वहां मौजूद सभी गेम्स को खेलकर गेम का मजा पाएंगे।

No comments:

Post a Comment