Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Thursday, 14 May 2020

एप्पल पर भी कोरोना की मार, आईफोन की बिक्री में गिरावट की आशंका

कोरोना वायरस एपल जैसी कंपनियों के लिए भी बड़े नुकसान का कारण बन चुका है। एपल के शेयर्स शुक्रवार को 1.4% तक गिरे। S&P 500, यानी वो स्टॉक मार्केट इंडेक्स जो अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज की 500 बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा रखता है। वहां से भी एपल के लिए अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। एपल के लिए बुरी खबर है, आईफोन कम बिक रहे हैं। फोन की बिक्री में एक तिहाई से भी ज़्यादा कमी आने की आशंका है, ऐसा एक्सपर्ट्स बता रहे हैं। प्रतिशत में ये आंकड़ा लगभग 36% है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी दुनिया की तरह कोरोना वायरस के चलते तगड़ी मार झेल रही है। इसका असर एपल पर भी पड़ना ही था। Goldman sachs नाम की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी ने ये अनुमान दिया है।
विशेषज्ञों द्वारा तैयार एक नोट में कहा गया कि औसत दामों में कमी भी लंबे समय टक रहेगी, ये आशंका भी जताई गई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक Rod Hall जैसे चर्चित विश्लेषक ने भी बताया कि एपल के लिए कीमतों का टारगेट 250 डॉलर से घटाकर 233 डॉलर हो सकता है। एपल खुद तो कितने यूनिट फोन बेचता है, ये नहीं बताता लेकिन ब्लूमबर्ग के सर्वे का अनुमान है कि जून में खत्म हो रही तिमाही में वो 28 मिलियन आईफोन बेचेगा। एपल के सीईओ टिम कुक हाल ही में जब अपने कर्मचारियों से वर्चुअल मीटिंग में मिले तो उन्होंने कहा कि चीजें बेहतर हो जाएंगी।

No comments:

Post a Comment