Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Friday, 8 May 2020

लॉकडाउन तक निजी अस्पताल के ओपीडी रहेंगे बंद

वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन तक निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेंगी। मुख्य चिकित्साधिकारी जी एस वाजपेई ने इलाहाबाद मेड़किल एसोसिएशन एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि तक निजी अस्पतालों या निजी निजी नर्सिंग होम की ओपीडी बंद रखें।
उन्होने कहा कि जिन्होने इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण लिया वह ओपीडी और आपातकाल सेवा चला सकते हैं। जिन्होने अभी तक प्रशिक्षण नहीं लिया उस अस्पताल के डाक्टर सीएमओ अस्पताल के सभागार में प्रशिक्षण ले सकते हैं। प्रशिक्षण लेने वाले डाक्टर अपने अस्पताल के अन्य स्टाफ को इसका प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण देने के बाद इसका प्रमाणपत्र सीएमओ आफिस में जमा करेंगे। उसके बाद सीएमओं की अनुमति मिलने पर इमरजेंसी सेवाएं चालू कर सकेंगे।
डा वाजपेई ने कहा कि नियम का पालन नहीं करने वाले पर इसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अस्पताल प्रशासन का होगा। गौरतलब है कि नगर के निजी अस्पताल और नर्सिंगहोम में सुबह से ताला लगा हुआ है। उनका कहना है कि सरकारी आदेश के कारण हममने ओपीड़ी और अन्य मेड़किल सुविधों को बंद कर रखा है।

No comments:

Post a Comment