एसएमएस अस्पताल में शुक्रवार सवेरे आग लगन से अफरा-तफरी मच गई। गलियारे में धुआं भर गया तो वहां से मरीज और स्टाफ भागने लगे। काफी मशक्कत के बाद दो दमकलों ने आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हांलाकि धुआं नहीं निकला तो खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़े।दरअसल सवेरे करीब नौ बजे 1एबी वार्ड के नजदीक चिकित्सकों के लिए बने फैकल्टी रूम में धुंआ उठता दिखाई दिया। धुआं काबू हो पाता इससे पहले ही आग लग गई। वहां परदे, वायरिंग और अन्य सामान जलने लगे तो धुआं और ज्यादा फैलने लगा। कुछ ही देर में दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। धुआं फैलने के कारण काफी देर तक मरीज और स्टाफ परेशान होते रहे। यह वार्ड धनवंतरी की ओर स्थित है। जिस समय आग लगी उस समय ओपीडी चल रही थी। गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ। अस्पताल के जिस हिस्से में कोरोनो मरीजों को रखा गया है। धनवंतरी का यह हिस्सा वहां से काफी दूरी पर है।
No comments:
Post a Comment