एनआरडीसी द्वारा जारी कोविड तकनीकों के संकलन में बोला गया है कि फीफाट्रोल शरीर के प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाती है और विषाणु एवं जीवाणु जनित संक्रमणों से भी बचाव करती है.
एनआरडीसी के संकलन में बोला गया है कि फीफाट्रोल पांच प्रमुख जड़ी-बूटियों सुदर्शन घन वटी, संजीवनी वटी, गोदांती भस्म, त्रिभुवन कीर्ति रस तथा मत्युंजय रस से निर्मित है जबकि आठ अन्य बूटियां तुलसी, कुटकी, चिरायता, गुडुची, दारुहरिद्रा, अपामार्ग, करंज तथा मोथा के अंश भी शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment