देशभर में 24 मार्च से चल रहे लॉक डाउन की वजह से यातायात के सभी साधन बंद कर दिए गए थे चाहे बस हो ट्रेन हो या फिर एयरलाइंस हो। लेकिन अब कुछ सीमित ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं। सरकार ने यह कदम इसलिए लिया है ताकि दूरदराज इलाकों में फंसे लोग, मजदूर अपने दूसरे राज्यों में जा सके। लेकिन अब ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद खबर आ रही है कि सरकार कुछ सीमित घरेलू उड़ानें भी चालू करने की घोषणा कर सकती है। रविवार को प्रदीप सिंह खरौला जो कि नागरिक उड्डयन सचिव है उन्होंने अपने मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ एवं जानकार अधिकारियों के साथ दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा करने की बात कही। उन्होंने कोरोना संक्रमण के तहत सुरक्षा का स्तर देखने के लिए इस हवाई अड्डे का दौरा करने का निश्चय किया जिसके बाद वे सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजेंगे।खबर आ रही है कि बाकी अन्य एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की जा रही तैयारियों की रिपोर्ट सरकार को मिलने के बाद सरकार इन घरेलू उड़ानों को चालू करने के लिए हामी भर सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने कई साक्षात्कार में यह बात कही है कि मई मध्य में घरेलू उड़ानों को शुरू किया जा सकता है। लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर विचार नहीं किया गया है।
सरकार की घरेलू उड़ानें चालू करने की बात जब खबर में आई तो आज विमान सेवा कंपनियों के शेयरों में भी काफी उछाल देखा गया। इंडिगो जो की देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है उसके शेयर 4 फ़ीसदी तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर स्पाइस जेट विमान सेवा कंपनी के शेयर भी लगभग 3% तक बढ़े।
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च को लॉक डाउन घोषित किया गया था एवं सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 22 मार्च से बंद कर दी गई थी। 25 मार्च से चालू हुआ लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था। लेकिन उसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि अब लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है। इस समय कुछ मालवाहक विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री उड़ानों को ही अनुमति दी गई है।
No comments:
Post a Comment