Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Saturday, 9 May 2020

Honda डीलर परिवार ने 'सुरक्षा सबसे पहले' के दृष्टिकोण के साथ शुरु किया संचालन

Third Party Image
Honda टू-व्हीलर्स इंडिया ने कोविड-19 के चलते अनिश्चित संकटकाल के दौरान अपने उपभोक्ताओं और बिजनेस पार्टनर्स को सपोर्ट देते हुए सरकार द्वारा नियमों में छूट दिए जाने के बाद डीलरशिप कारोबार के नए तरीके की ओर बढ़ रही है। इसके साथ ही Honda इस मुश्किल समय में अपने डीलरों को लिक्विडिटी सपोर्ट प्रदान करने के लिए अन्य जरूरी कदम भी उठा रही है।
होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने डीलरशिप्स का संचालन फिर से शुरू करने के लिए व्यापक मैनुअल जारी किया है। होंडा ने सभी डीलर शोरूम और वर्कशॉप्स सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के सबी नियमों का सख्ती से पालन किया है। कोविड-19 चेन को तोड़ने के लिए स्टाफ एवं उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित किया जा रहा है। बता दें, होंडा और इसके कई डीलर पार्टनर्स होंडा परिवार के रूप में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए तथा रैड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोनिंग को सम्मान देते हुए होंडा डीलर शोरूमों और वर्कशॉप्स ने 4 मई 2020 से अपने शटर फिर से खोलना शुरू किया है। होंडा डीलर्स अपनासंचालन फिर से शुरू करने से पहले सुरक्षा, सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों के 100 फीसदी अनुपालन को सुनिश्चित कर रहे हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर - सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "इस चुनौतीपूर्ण समय में होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया अपने डीलरों के लिए एक व्यापक फाइनैंशियल सपोर्ट पैकेज लेकर आई है। हमने 19 दिनों के अतिरिक्त ब्याज का भारवहन करने का फैसला लिया है, इसके साथ हमारे डीलरों की BS6 इन्वेंटरी पर कुल 40 दिनों की ब्याज लागत का भारवहन होंडा द्वारा किया जाएगा। हमें विश्वास है कि इश सहयोग से हमारे डीलरों को कारोबार जारी रखने में आसानी होगी। साथ ही सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंध कम किए जाने के साथ हम चरणबद्ध तरीके से पूरी सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं। होंडा परिवार उपभोक्ताओं को भरोसा देता है कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, देश भर में होंडा के सभी आउटलेट्स इसी दृष्टिकोण के साथ अपना संचालन फिर से शुरू कर रहे हैं।"

No comments:

Post a Comment