Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Thursday, 14 May 2020

OPPO Enco W31 वायरलेस हेडफोन 15 मई को सेल के लिए उपलब्ध होगा, जानें कीमत और फीचर्स

OPPO ने इस साल भारतीय बाजार में OPPO Reno 3 Pro स्मार्टफोन के साथ ही OPPO Enco W31 वायरलेस हेडफोन को भी लॉन्च किया था। हालांकि, इस डिवाइस को अभी तक सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया। लेकिन अब यूजर्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि OPPO Enco W31 वायरलेस हेडफोन की सेल डेट सामने आ गई है। यह डिवाइस भारत में 15 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वैसे कंपनी ने इसकी सेल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन Amazon India पर यह डिवाइस सेल डेट के साथ लिस्ट हो गया है। 
OPPO Enco W31 वायरलेस हेडफोन की कीमत
Amazon India पर हुई लिस्टिंग के अनुसार OPPO Enco W31 का इंतजार कर रहे यूजर्स का इंतजार 15 मई को खत्म हो जाएगा। यह डिवाइस 15 मई को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। हालांकि, Amazon India पर यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से रेड जोन घोषित किए गए इलाकों में रहने वाले इसे नहीं खरीद सकेंगे। Amazon India पर केवल ग्रीन और ओरेंज जोन में ही डिवाइस की सेल और डिलीवरी की जाएगी। यह ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Oppo Enco W31 के फीचर्स
Oppo Enco W31 में सबसे खास फीचर की बात करें तो वह इसकी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। यह डिवाइस IP54 सर्टिफाइड है जो कि इसे धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक बनाता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यह एंटी वाइड नॉयस चैंबर्स और ड्यूल माइक्रोफोन्स के साथ आता है। साथ ही इसमें एआई नॉयस कैंसिलेशन क्षमता भी दी गई है। जिसकी मदद से उपयोग के दौरान आपको बाहरी शोर परेशान नहीं करेगा।

No comments:

Post a Comment