Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Sunday, 17 May 2020

Whatsapp ने किया अपडेट,एक साथ कर सकते हैं 8यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को एक नया तोहफा दिया हैं।अब यूजर्स एक साथ 8 यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं।
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। अब इस कड़ी में व्हाट्एसप ने एंड्रॉयड और आईओएस बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इस बात की जानकारी चीनी टेक साइट वेब बीटा इंफो के ट्विटर अकाउंट से मिली है।
वेब बीटा इंफो का ट्वीट 
वेब बीटा इंफो के ट्वीट के मुताबिक, व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.132 और आईओएस के बीटा वर्जन 2.20.50.25 के लिए अपडेट जारी हुआ है। अब बीटा वर्जन पर एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और कॉल कर सकेंगे। हालांकि, अब तक स्टेबल वर्जन के लिए यह अपडेट जारी नहीं हुआ है। उम्मीद हैं कि कंपनी जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी
व्हाट्सएप आम यूजर्स के लिए जल्द जारी करेगी अपडेट
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी। इस अपडेट के जरिए एक बार में 8 मेंबर्स ग्रुप में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं, इससे गूगल डुओ और जूम एप को कड़ी टक्कर मिलेगी।

No comments:

Post a Comment