Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Sunday, 14 June 2020

एयरटेल ने उतारा धांसू नया प्लान, मिलेगा हर रोज़ 2GB डाटा 365 दिन


Airtel ने भारत में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए नया एनुअल रीचार्ज प्लान पेश किया है जिसका दाम Rs 2498 रखा गया है। इस नए प्लान की अवधि 365 दिन की है। Rs 2498 का यह प्लान एयरटेल की वैबसाइट पर लिस्टेड है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही ग्राहक हर रोज़ 100 SMS का भी उपयोग कर सकते हैं।
Rs 2,398 और Rs 1,498 के एयरटेल के प्लांस भी 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं। Rs 2,398 के प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लाभ मिलता है। साथ ही हैलो ट्यून्स, ZEE5 प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन, एंटी-वायरस, Wynk Music का फी सब्स्क्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और FASTag पर Rs 150 का कैशबैक मिलता है। प्लान में Shaw Academy की 28 दिन की क्लास का लाभ भी मिलता है।

No comments:

Post a Comment