Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Wednesday, 10 June 2020

Aadhaar card : Lockdown के बीच देशभर में फिर शुरू किये गए 14,000 आधार केंद्र

Coronavirus lockdown के दौरान यदि आप नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं या उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं, तो आप अब ऐसा आसानी से कर सकते हैं. सरकार ने अनलॉक 1.0 के तहत यूआईडीएआई के 14,000 आधार केंद्रों देशभर में फिर से शुरू करने की घोषणा की है. आधार-जारी करने वाला प्राधिकरण कार्ड धारकों को ऑनलाइन पता अपडेट करने जैसी विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देता है, लेकिन कई अन्य सेवाओं जैसे कि नए कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से आधार केंद्र पर जाना होगा.
यूआईडीएआई भारत के कई हिस्सों में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर डिजाइन किए गए लगभग 30 आधार सेवा केंद्र चलाता है, जिसके लिए कोई भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है. हाल ही में यूआईडीएआई ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के तहत कॉमन सर्विस सेंटर, एक एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) को बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट्स (बीसी) के रूप में संचालित होने वाले 20,000 केंद्रों पर आधार अपडेशन सुविधा शुरू करने की अनुमति दी थी.

No comments:

Post a Comment