आज हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां व्यक्तिगत सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोनावायरस महामारी ने पिछले पांच महीने में दुनियाभर के लोगों का लाइफस्टाइल ही बदल दिया है। लोगों को बेसिक हाइजीन के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ रहा है। लॉकडाउन 5.0 या अनलॉक 1.0 में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। ऐसे में लोगों को बाहर निकलने के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। जिसकी वजह से फेस मास्क और प्रोटेक्टिव गियर की मांग काफी बढ़ गई है।ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India ने इसके लिए खास तौर The Mask Store सेक्शन बनाया है। जहां पर यूजर्स हर तरह के मास्क खरीद सकते हैं। हालांकि, लोगों के बीच में N-95 और सर्जिकल मास्क की सबसे ज्यादा डिमांड में है। यही नहीं, इन दिनों कपड़ों से बने मास्क भी उतने ही लोकप्रिय हो रहे हैं और प्रभावी भी हैं। ये मास्क मुलायम, आरामदायक और फ्लेक्सिबल होने के साथ-साथ नाक और मुंह को अच्छी तरह से कवर कर सकते हैं। इन फेस मास्क में ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन, लीकेज कंट्रोल ( जो कि अनफिल्टर्ड एयरफ्लो को रोकता है), अल्ट्रा कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि प्रदूषण, धुएं और धूल से भी हमारी सुरक्षा करता है। इन फेस मास्क की सबसे खास बात ये है कि इन्हें धोया जा सकता है और दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment