Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Tuesday, 9 June 2020

Car Sales Declined By 85 percent In May 2020: मई 2020 की कार बिक्री में आई भारी गिरावट

देश भर में दो महीनों से अधिक चल रहे लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल कारोबार को खासा नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के वजह से कार प्लांट और शोरूम के बंद होने से कारों की बिक्री बंद रही। अप्रैल 2020 में अधिकतर भारतीय वाहन कंपनियों ने कारोबार नहीं किया और बिक्री शून्य रही। वहीं मई 2020 में लॉकडाउन में आंशिक रूप से छूट मिलने के बाद बिक्री शुरू हुई है लेकिन यह सामान्य से कहीं ज्यादा कम है।



भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई ने घरेलू खुदरा बाजार में 6,883 कारों की बिक्री की है वहीं 5,700 कारों का निर्यात भी किया है। मई 2019 की तुलना में इस साल मई में 83.8 प्रतिशत कम बिक्री हुई है। कंपनी ने चेन्नई में दो संयंत्रों में उत्पादन शुरू कर दिया है साथ ही देश भर में 850 शोरूम और 1,000 सर्विस सेंटरों को भी खोल दिया है।

मई 2020 में 3,867 कारों की बिक्री के साथ भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा की बिक्री में भी समान परिदृश्य देखा गया है। कंपनी के कारोबार में 81 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने 70 प्रतिशत डीलरशिप को खोल दिया है और खुदरा बिक्री शुरू हो चुकी है। महिंद्रा के छोटे कमर्शियल वाहनों और बोलेरो, स्कॉर्पियो जैसे एसयूवी कारों की मांग देखी गई है।


No comments:

Post a Comment