Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Tuesday, 16 June 2020

Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, फ्री में मिल रहा है एक साल का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, घर बैठे देखें 'गुलाबो सिताबो'

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो का आप जियो फाइबर पर आनंद ले सकेंगे।

डेस्क। लॉकडाउन और वक्र फ्रॉम होम के बीच अपने Reliance Jio फाइबर ग्राहकों को इंटरनेट के साथ ही इंटरटेनमेंट के लिए फ्री में ऐमेजॉन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रहा है। इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।

जियो की प्रेस रिलीज के मुताबिक जियो फाइबर के गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान के ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा।

अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का आप जियो फाइबर पर आनंद ले सकेंगे। इसके बाद कई अन्य फिल्में भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए कतार में हैं।

ऐसे उठा सकते हैं जियो के इस ऑफर का फायदा-
-अगर आप JioFiber के गोल्ड प्लान या इससे ऊपर वाले प्लान लेते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
-इसके लिए मायजियो पर जाकर अपने जियो फाइबर अकाउंट पर लॉगिन करें।
-इसके बाद मैन पेज में आप को वन ईयर ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप बैनर दिखाई देगा।
-इस बैनर पर क्लिक करें साथ ही ऐमेजॉन अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा।
-लॉग इन हो जाने के बाद ये आपको बताएगा कि आपकी प्राइम मेंबरशिप ऐक्टिवेट हो गई है।
-जिसके बाद आप ऐमेजॉन में जाकर अपना कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप एक साल के लिए एन्जॉय कर सकते हैं। आपको बता दें गोल्ड प्लान की मंथली कीमत 1,299 रुपये है

जियो के अनुसार, सिल्वर और ब्रॉन्ज प्लान वाले ग्राहक इस रोमांचक ऑफर का लाभ उठाने के लिए Jio Fiber Gold या उससे ऊपर के प्लान को रिचार्ज और अपग्रेड कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए MyJio ऐप या Jio.com पर जाएं और अपने JioFiber खाते में लॉग इन करें। इसके बाद अमेजन प्राइम अकाउंट में 1 साल के अमेजन प्राइम मेंबरशिप बैनर और साइन-इन पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment