Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Tuesday, 9 June 2020

Realme X3, X3 SuperZoom भारतीय बाजार में अलग प्रोसेसर के साथ हो सकते हैं लॉन्च

Realme जल्द ही भारतीय बाजार में अपने एक और स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है। Realme X3 सीरीज को तीन मॉडल्स Realme X3, X3 Pro और X3 SuperZoom के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, Realme X3 SuperZoom को पिछले दिनों यूरोपीय बाजार में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा चुका है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इसे भारत में मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।  यूरोप में 12GB तक के RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज कैपेसिटी के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 499 यूरो (लगभग 42,000 रुपये) है।
इस स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने के बारे में कंपनी के एग्जिक्यूटिव फ्रेंसिस वॉन्ग ने अपने ट्विटर हैंडल से हिंट दिया है। उन्होंने एक पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए कमेंट किया है। इसे भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन 6GB/8GB RAM के साथ भारतीय बाजार में आ सकता है। इसके अलावा अन्य दो मॉडल्स Realme X3, X3 Pro को मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि यह 60x तक डिजिटल जूम और 5X तक ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप और फ्रंट में ड्यूल पंच-होल कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। के अलावा अन्य दो डिवाइसेज Realme X3 और X3 Pro को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर पिछले दिनों स्पॉट किया गया है।

No comments:

Post a Comment