
प्रीमियम ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी Sennheiser में आज भारत में अपने सेकेंड जनरेशन मोमेंटम वायरलेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 24990 रुपए है। भारत में इसे Momentum True Wireless 2 के नाम से जाना जाएगा। यह डिवाइस एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर के साथ आएगी। इसमें सिंगल चार्ज में 7 घंटे का पावर बैकअप मिलेगा। इसके अलावा केस चार्जिंग की मदद से इसे 28 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। Momentum True Wireless 2 में वर्चुअल असिस्टेंट जैसे गूगल असिस्टेंट और Siri का सपोर्ट मिलेगा।
Sennheiser की नई डिवाइस स्पोर्ट प्रीमियम मैटेरियल से बनाई गई है। इसमें हाई क्वालिटी मैटेलिक और गोल्ड प्लेटेड चार्जिंग पिन का इस्तेमाल किया गया है। यह डिवाइस क्लासिक ब्लैक एडिशन में आएगी. इसके अलावा स्टाइलिश व्हाइट कलर स्कीम में भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी, जो कवार्डिनेटिंग फैब्रिक्स फिनिश में के साथ ही स्लिम चार्जिंग केस के साथ आती है। ब्लैक कलर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जबकि ब्लैक कलर स्कीम के लिए इंतजार करना पड़ेगा और इसे Sennheiser India की वेबसाइट https://shop.sennheiserindia.com/ के अलावा भारतभर में फैले कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक रिटेल आउटलेट खरीदा जा सकेगा।
कंपनी के मुताबिक डिवाइस में सुपीरियर टेक्नोलॉजी जैसे लेबल 7mm डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है. इसे कंपनी के जर्मनी स्थित हेड क्वार्टर में बनाया गया है इसमें आउटस्टैंडिंग साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 के साथ में लेटेस्ट ऑडियो Codac सपोर्ट दिया गया है। साथ ही AAC और Qualcomm का aptXTM सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस का इस्तेमाल से काफी आसान है। अगर डिजाइन की बात करें तो इसे रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से डिजाइन किया गया है. यह ईअरबड्स कंपनी के पिछले एअरबड्स के मुकाबले 2mm छोटे होंगे। साथ ही इसमें दोगुना बैटरी लाइफ मिलेगी। पुराने मॉडल में आपको 7 घंटे का प्लेबैक टाइम था, लेकिन नए Momentum True Wireless 2 केस के साथ 28 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment