लॉकडाउन के चलते इन दिनों सभी सेलेब्स घर पर हैं और घर पर रहते हुए भी वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ना कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. हाल हा में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रद्धा कपूर वडा पाव खाते हुई नजर आ रही हैं. वैसे तो श्रद्धा कपूर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. वह अपनी डाइट को पूरे नियम से फॉलो करती हैं. इस वीडियो में वह अपने नियमों को तोड़ते हुए नजर आ रही हैं. यह वीडियो एक फिल्म प्रमोशन के दौरान की है. जहां वह बड़े मजे से वडा पाव खा रही हैंबता दें कि यह वीडियो 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के प्रमोशन के दौरान का है. वीडियो में श्रद्धा ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में एक लड़की ने उनसे पूछा वह क्या खा रहा है तो उन्होंने जवाब दिया वडा पाव. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं..
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे वरुण धवन के साथ स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आईं थीं. जहां श्रद्धा की डांसिंग स्किल्स की काफी चर्चा हुई थी. इस फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही भी दिखी थीं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके अलावा श्रद्धा कुछ समय पहले फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं थी
No comments:
Post a Comment