Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Sunday, 14 June 2020

Vivo Y50 की क्या हैं स्पेसिफिकेशन, आइए जानिए

इसके अतिरिक्त इस Smart Phone को एक्सचेंज व नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा. हालांकि, इस Smart Phone की डिलीवरी सरकार द्वारा तय किए गए ग्रीन व ऑरेंज जोन में ही होगी.Vivo Y50 की कीमतवीवो ने इस Smart Phone के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य 17,990 रुपये रखी है. इस Smart Phone की सेल कंपनी की आधिकारिक साइट, अमेजन इंडिया , फ्लिपकार्ट व पेटीएम पर प्रारम्भ हो गई है. इसके अतिरिक्त इस Smart Phone को टाटा CLiQ व वीवो के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.Vivo Y50 पर मिलने वाले ऑफरऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक व एक्सिस बज बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही 2,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त ग्राहक इस Smart Phone को एक्सचेंज व नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशनवीवो वाय50 में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है. साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.Vivo Y50 का कैमराकैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर उपस्थित है. इसके अतिरिक्त फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.Vivo Y50 की बैटरीकंपनी ने शानदार क्षमता बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है. इसके अतिरिक्त यूजर्स को इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक व यूएसबी पोर्ट जैसे विशेषता मिले हैं.

No comments:

Post a Comment