फोन में ऊपर की ओर पंच-होल कटआउट है. इसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा. फोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में एम्बेड कर दिया गया है. यह फोन ब्लैक, ब्ल्यू और पिंक तीन रंगों में लॉन्च होगा। Xiaomi ने रिलीज किया नया और सस्ता फुल HD TV, इसमें खास हैं ये फीचर Vivo Y70s में Samsung Exynos 880 5G चिपसेट है. यह Exynos 980 का अंडर-क्लॉक्ड (Underclocked वर्जन है. Exyonus 880 SoC में दो Cortex A77 कोर हो सकते हैं। जिनकी स्पीड 2 GHz है. इसमें छह कोर Cortex A55 CPU हैं जिनकी स्पीड 1.79 GHz और Mali-G76 जी.पी.यू. है।
Vivo Y70s में 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज है. मगर ऐसा भी हो सकता है कि इस फोन के अन्य मॉडल भी लॉन्च के लिए उपलब्ध हो 4500 mAh की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया गया है यह बात 3C सर्टिफिकेशन में कंफर्म हुई थी फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में एक कैमरा 48 MP का सेंसर है शेष दो सेंसरों में से एक सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मैक्रो, टेलीफोटो या Depth सेंसर हो सकता है Geekbench लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y70s एंड्राइड 10 के साथ काम करेगा आने वाले समय में इस स्मार्टफोन के बारे में और जानने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment