नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ मध्य प्रदेश बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या भूमिपूजन की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे ट्वीट करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में छत्रीपुरा के थाना प्रभारी पवन सिंघल ने कहा, 'फोटो टैंपरिंग, जनभावना भड़काने के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।'
राजस्थान की सियासत में हलचल तेज, राजनाथ सिंह से मिली वसुंधरा राजे
धारा-464 और 188 के तहत मामला दर्ज
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे जीतू पटवारी ने ट्वीटर पर शेयर कर दिया था। जिसके बाद भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने इस मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ऐसे में कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा-464 और 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की मांग, बाढ़ से फसलें हुई चौपट का मुआवजा दे सरकार
जीतू पटवारी ने कही ये बात
इस मामले में जब पटवारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि ट्वीट में कुछ भी आपत्तिजन नहीं था। उन्होंने कहा, बीजेपी के नेता इस तरह की शिकायत दर्ज करा आम आदमी को बेराजगारी और अर्थव्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर बोलने से रोकना चाहते हैं।
केरल विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
पीएम मोदी की फोटो के साथ की थी छेड़छाड़
दरअसल, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीते शनिवार एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर पीएम पर तंज कसा था। ट्विटर पर शेयर की गई फोटो में पीएम मोदी को कटोरा लिए हुए दिखाया गया है। इस फोटो को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने फोटो के साथ छेड़छाड़ की है। जिसके चलते ये मामला दर्ज कराया गया है।

No comments:
Post a Comment