IPL 2020 का 41वां मुकाबला आज शारजाह में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने हैं. ये दूसरी बार है जब दोनों टीमें इस सीजन में भिड़ रही हैं. इससे पहले हुई भिड़ंत में, जो कि इस सीजन का पहला मैच भी था, चेन्नई ने मुंबई को शिकस्त दी थी. मतलब आज मुंबई के पास मौका है पलटवार का. टूर्नामेंट में अब तक चेन्नई की चमक निखरकर नहीं आ पाई है. टीम ने सिर्फ अब तक खेले 10 मुकाबलों में 3 में ही जीत दर्ज किए हैं. ऐसे में मुंबई के पास ये मुकाबला पटलवार करने का अच्छा मौका हो सकता है, जो अब तक अपने 9 में से 6 मैच जीती हुई है.
Match Updates
ताहिर ने डाला 8वां ओवर
23/10/2020,10:07PMइमरान ताहिर के पहले और मैच के आठवें ओवर में एक छक्के के साथ 10 रन बने. इसी के साथ मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 74 रन हो गया.
7 ओवर के बाद मुंबई
23/10/2020,10:02PM7 ओवर के बाद मुंबई ने बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे किशन और डिकॉक दोनों क्रीज पर जमें हैं और धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पावरप्ले में बने 52 रन
23/10/2020,9:59PMपहले 6 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं. इशान किशन और डि कॉक क्रीज पर जमें हैं और तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दीपक चहर का महंगा ओवर
23/10/2020,9:53PMमुंबई के बल्लेबाजों ने दीपक चहर के तीसरे ओवर और मैच के 5वें ओवर में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 17 रन लूटे और अपने स्कोर को 5 ओवर के बाद 47 रन तक पहुंचा दिया.
4 ओवर के बाद मुंबई
23/10/2020,9:48PMमुंबई ने 4 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं. इशान किशन और डि कॉक क्रीज पर जमें हैं.
तीसरे ओवर से आए सिर्फ 5 रन
23/10/2020,9:43PMचेन्नई के लिए तीसरा ओवर दीपक चहर ने किया, जिन्होंने एक चौके के साथ इस ओवर में 5 रन दिए और इसी के साथ मुंबई का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन हो गया.
हेजलवुड के ओवर में 9 रन
23/10/2020,9:39PMचेन्नई के लिए दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने डाला, जो कि थोड़े महंगे रहे. हेजलवुड ने इस ओवर में 2 चौके के साथ 9 रन दिए. इसी के साथ मुंबई ने 2 ओवर के बाद बिना विकेट खोए 17 रन बनाए
पहले ओवर का खेल
23/10/2020,9:34PMचेन्नई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत दीपक चहर ने की, जिन्होंने पहले ओवर में एक चौके के साथ 8 रन दिए. डिकॉक और किशन क्रीज पर हैं.
सैम की फिफ्टी, चेन्नई ने बनाए 114 रन
23/10/2020,9:23PMसैम कुरेन ने आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट पर 3 चौके जड़कर टीम को किसी तरह संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया है. कुरेन ने इस ओवर में तीसरा चौका जड़कर IPL में अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया. आखिरी गेंद पर बोल्ट ने उन्हें बोल्ड कर अपना चौथा विकेट लिया. सैम ने 52 रन बनाए. चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन का स्कोर खड़ा किया.
17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर
23/10/2020,9:00PMचेन्नई ने 17 ओवर के बाद 8 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर ने एक शानदार चौका जमाया.
16 ओवर के बाद चेन्नई
23/10/2020,8:54PMचेन्नई ने 16 ओवर के बाद 8 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सैम करन के साथ अब इमरान ताहिर हैं.
चेन्नई को 8वां झटका
23/10/2020,8:50PM15 ओवर के बाद चेन्नई ने 8 विकेट खो दिए हैं और उसने सिर्फ 71 रन बनाए हैं. टीम को 8वां झटका शार्दुल के रुप में लगा जो 11 रन बनाकर कुल्टर नाइट का शिकार बने.
14 ओवर के बाद 67 रन
23/10/2020,8:43PMचेन्नई ने 14 ओवर के बाद 7 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. 8वें विकेट के लिए शार्दुल और सैम के बीच 20 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है.
13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर
23/10/2020,8:38PMचेन्नई सुपर किंग्स ने 13 ओवर के बाद 7 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. चेन्नई के लिए अब सारी उम्मीद सैम करन पर जमीं है. 7 ओवर का खेल बचा है और चेन्नई इसे खेलकर एक अच्छे स्कोर तक पहुंचना चाहेगा.
12 ओवर के बाद 5 का रन रेट
23/10/2020,8:35PMचेन्नई ने 12 ओवर के बाद 60 रन बना लिए हैं और उसके 7 बल्लेबाज डगआउट लौट चुके हैं. 12 ओवर के बाद चेन्नई का रन रेट 5 का रहा. सैम करन और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं.
11 ओवर के बाद स्कोर
23/10/2020,8:29PMचेन्नई ने 11 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं. सैम करन और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर जमें हैं.
10 ओवर के बाद चेन्नई
23/10/2020,8:25PMचेन्नई ने 10 ओवर के बाद 7 विकेट पर 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. मतलब वो सबसे कम स्कोर के शर्मनाक रिकॉर्ड से बच गए हैं, जो कि 49 रन का था. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 52 रन है.
चेन्नई का 7वां विकेट गिरा
23/10/2020,8:21PMमुंबई की बेजोड़ गेंदबाजी के आगे चेन्नई की बल्लेबाजी बेहाल नजर आई. टीम ने 9 ओवर के बाद 44 रन बनाए हैं लेकिन टॉप के 7 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं.
8 ओवर बाद आधी टीम आउट
23/10/2020,8:14PMचेन्नई सुपर किंग्स के 6 बल्लेबाज डगआउट लौट चुके हैं और उनके खाते में 8 ओवर बाद रन बने सिर्फ 32 रन.
चेन्नई की पारी लड़खड़ाई
23/10/2020,8:04PMबोल्ट ने चेन्नई के खिलाफ अपना तीसरा विकेट लेते हुए 5वां झटका दिया. इस बार उनका शिकार जडेजा बने, जो एक शॉट खेलने के चक्कर में दूसरी गेंद पर कैच दे बैठे. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 24 रन हो गया है.
5 ओवर के बाद चेन्नई
23/10/2020,7:58PMमुंबई के लिए 5वां ओवर क्रुणाल पंड्या ने किया, जिन्होंने 3 रन दिए. इसी के साथ चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 21 रन हो गया. धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं.
18 रन पर 4 झटके
23/10/2020,7:53PMचेन्नई ने 3 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 4 रन बनाए. इनमें बोल्ट और बुमराह दोनों ने 2-2 विकेट लिए. अब धोनी के साथ जडेजा क्रीज पर हैं. जबकि ऋतुराज, राडुडू, जगदीशन और डुप्लेसी डगआउट लौट चुके हैं.
2 ओवर के बाद चेन्नई- 3/3
23/10/2020,7:45PMमुंबई के खिलाफ चेन्नई की हालत पतली हो गई है. अभी सिर्फ 2 ओवर का खेल हुआ है और उसके 3 बल्लेबाज डगआउट लौट चुके हैं. पहले 2 ओवर में चेन्नई का स्कोर सिर्फ 3 रन है. चेन्नई की ओर से ऋतुराज, रायुडू और जगदीशन का विकेट गिरा है. बुमराह ने अपने पहले ओवर में बैक टू बैक 2 विकेट लिए.
बोल्ट का विकेट मेडन
23/10/2020,7:37PMट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ का अच्छा टेस्ट लिया. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ऋतुराज को बीट किया जबकि चौथी गेंद पर एक शानदार इनस्विंगर पर उन्हें आउट कर दिया. अंपायर ने पहले फैसले को नकार दिया था लेकिन मुंबई ने DRS लिया और उन्हें विकेट मिला. पहले ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट पर कोई रन नहीं.
दोनों टीमों का प्लेइंग XI
23/10/2020,7:12PMचेन्नई: सैम करन, डुप्लेसी, रायडू, धोनी, जडेजा, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हेजलवुड, जगदीशन,ऋतुराज, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर
मुंबई: सौरभ तिवारी, डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान, पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, बोल्ट, बुमराह, कुल्टर नाइल
टॉस का बॉस
23/10/2020,7:06PMमुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा आज का मुकाबला नहीं खेल रहे. धोनी ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी चाहते थे. मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए रोहित की जगह सौरभ तिवारी को शामिल किया है. तो वहीं चेन्नई की टीम में 3 बदलाव हुए हैं. केदार, वॉटसन और चावला का आज का मुकाबला नहीं खेल रहे.
पिच का मिजाज
23/10/2020,6:53PMशारजाह की पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद. सुनील गावस्कर ने कहा कि जो भी टीम टॉस जीतेगी उसे पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. 190 का स्कोर सेफ होगा.
धोनी ने पंड्या से क्या कहा?
23/10/2020,6:45PMमैच से पहले शारजाह की पिच पर धोनी और हार्दिक पंड्या के बीच थोड़ी गुफ्तगू होती दिखी. इस दौरान धोनी पिच का मिजाज भांपते दिखे.
आमना-सामना
23/10/2020,6:38PMIPL में चेन्नई और मुंबई अब तक 29 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें 17 बार बाजी मारी है मुंबई ने वहीं 12 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है. यानी पलड़ा मुंबई इंडियंस का भारी है.
शाम 7 बजे टॉस
23/10/2020,6:26PMटॉस अब से थोड़ी देर बाद यानी कि ठीक 7 बजे होगा. आज के मुकाबले में टॉस भी अहम रहने वाला है. क्योंकि पिछले 10 मुकाबले में जीत उन्हीं टीमों को मिली जिन्होंने टारगेट चेज किया है. और अगर ऐसा ही है तो जो भी टीम आज टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करती दिख सकती है.
 
 
No comments:
Post a Comment