Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Friday, 1 January 2021

टेक कंपनियों के लिए मुनाफे वाला रहा 2020, जानिए भारत की 15 सबसे अमीर टेक शख्सियत कौन हैं?

 

2020 का पूरा साल ना सिर्फ कोरोना संकट की वजह से मिलने वाली बुरी खबरों का साल रहा बल्कि इस पूरे साल में अर्थव्यवस्था की कमर भी टूटी रही. 2020 का साल उद्योगपतियों के लिए काफी बुरा भी साबित हुआ.

साल 2020 ने देश को इस कदर पछाड़ दिया था कि कई उद्योगों पर तालाबंदी की नौबत आई गई. लेकिन इस पूरे माहौल के बीच एक चौंकाने वाली कहें या फिर राहत भरी खबर सामने आई है. कोविड संकट के बावजूद बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में भारत के सबसे दौलतमंद लोगों में 161 नए चेहरे शामिल हुए हैं. ये इस बात को साबित करता है कि इंडियन मार्केट ने कोविड संकट के दौर में भी मजबूती दिखाई है. खास बात ये कि मुनाफा हासिल करने वाले इन नए चेहरों में ज्यादातर तकनीक के क्षेत्र से जुड़े हैं. कोविड संकट के दौरान जीवन तकनीक आधारित होने का फायदा बेशक इन कंपनियों को मिला है.

1. शिव नादर- एचसीएल के संस्थापक

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आत है 1,41,700 करोड़ रुपए संपत्ति के साथ शिव नादर. जोकि एक प्रसिद्ध कंपनी एचसीएल के संस्थापक है.

2. अजीम प्रेमजी- संस्थापक अध्यक्ष, विप्रो

दूसरे नंबर पर आते हैं. विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति करीब 1,14,400 करोड़ रुपए है.

3. जय चौधरी- सीईओ, चेयरमैन और संस्थापक, ज़स्कलर

तीसरे नंबर पर है सबसे फेमस कंपनी ज़स्कलर के सीईओ, संस्थापक और संस्थापक जय चौधरी. रिपोर्ट स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 65,800 करोड़ रुपए है.

4. सुनील मित्तल- संस्थापक और अध्यक्ष भारती एंटरप्राइजेज

नंबर 4 पर भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील मित्तल हैं, जिनका नेटवर्क 25,500 करोड़ रुपये का है.

5.विजय शेखर शर्मा- संस्थापक और सीईओ, पेटीएम

पांचवे नंबर पर 23,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ, पेटीएम के सीईओ और संस्थापक विजय शेखर शर्मा इस लिस्ट में शामिल है. वहीं रिपोर्ट की माने तो साल 2019 के मुकाबले 2020 में उनकी संपत्ति 13% बढ़ी है.

6. बायजू रवेन्द्रन- संस्थापक, बायजू के

छठे स्थान पर है बाइजू रवेन्द्रन. उनकी संपति भी 2019 के मुकाबले 2020 में 113% बढ़ी है. बता दें कि उनकी कुल संपत्ति 20,400 करोड़ रुपए है.

7.एस गोपालकृष्णन- पूर्व इंफोसिस के सीईओ

सातवें नंबर पर आते हैं. एस गोपालकृष्णन ये इन्फोसिस के सह-संस्थापकों में से एक है. इंडिया इन्फोलाइन वेल्थ और द हुरून इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 18,100 करोड़ रुपए की है.

8. एनआर नारायण मूर्ति- इंफोसिस के सह-संस्थापक

फिर आठवें नंबर पर है इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति. जिनकी कुल संपत्ति 16,400 करोड़ रुपए है.

9.दिव्यंक तुरखिया- संस्थापक, Media.Net

नौवें नंबर पर है दिव्यंक तुरखिया जोकि ​​वैश्विक विज्ञापन कंपनी Media.Net की संस्थापक हैं, इनकी कुल संपत्ति 14,000 करोड़ रुपए है.

10.आमोद मालवीय- सह-संस्थापक, उदयन

दसवें नंबर पर है अमोद मालवीय. ये उदयन के सह-संस्थापकों में से एक है, जोकि बैंगलोर में स्थित बी 2 बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. इनकी संपत्ति 2020 में 274% बढ़कर 13,000 करोड़ रुपए हो गई।

11. सुजीत कुमार - सह-संस्थापक, उदयन

फिर आते हैं सुजीत कुमार. ये भी उदयन के सह-संस्थापक हैं. हुरुन इंस्टीट्यूट की लिस्ट के मुताबिक इनकी संपत्ति 13,000 करोड़ रुपए है.

12.वैभव गुप्ता- सह-संस्थापक, उदयन

नंबर 12पर आते हैं उदयन के ही एक और सह-संस्थापक, वैभव गुप्ता.इनकी की संपत्ति 13,000 करोड़ रुपए है.

13. नंदन नीलेकणी- गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, इंफोसिस

नंदन नीलेकणी इंफोसिस के सह-संस्थापक और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 12,000 करोड़ रुपये है।

14. राधा वेम्बू- उत्पाद प्रबंधक, जोहो

इस लिस्ट में नंबर 14 पर आते है. जोहो की मालिक राधा वेम्बु. इनकी संपति 12,000 करोड़ रुपए की है. चेन्नई में स्थित इनकी कंपनी वैश्विक स्तर पर पहले पांच व्यापार ई-मेल प्रदाताओं में से एक है।

15 . एसडी शिबूलाल - सह-संस्थापक, इन्फोसिस

नंबर 15 पर आते हैं. एक और इन्फोसिस के सह-संस्थापक एसडी शिबुलाल . उनकी संपत्ति 12,000 करोड़ रुपए की है

No comments:

Post a Comment