नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 1,02,86,329 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,49,018 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 98,81,786 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 2,52,668 है।
Live Updates...
राष्ट्रीय स्तर पर 2,000 से अधिक मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण के बाद, 700 से अधिक जिलों में राज्य और जिला स्तर पर प्रशिक्षण चल रहा है। प्रक्रिया चुनाव कराने के समान है जहां एक बूथ पर टीम को भी प्रशिक्षित किया जाता है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन
COVID19 वैक्सीन के लिए ड्राई-रन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और दिल्ली के एक निजी अस्पताल में होगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन
तेलंगाना में कल 461 नए COVID19 मामले, 617 डिस्चार्ज और 3 मौतें हुईं। कुल सकारात्मक मामले: 2,86,815, कुल रिकवरी: 2,79,456, सक्रिय मामले: 5,815, मृत्यु टोल: 1,544
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 19 लाख 32 हजार पार
अगर राज्यवार कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,112 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 52,902 है। वहीं 18,28,546 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 49,521 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
कर्नाटक में कोरोना से 12,090 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 9,19,496 लोग आ चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 11,271 हो गई है। संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 8,96,116 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की जद में आने से प्रदेश में अब तक 12,090 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या 6 लाख 25 हजार के पार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से काबू में आता दिख रहा है। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,25,369 हो गई है। कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 5,511 है। वहीं 6,09,322 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 10,536 लोगों की जान जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment