सुपरकार ब्रांड फरारी की कार लेना हर किसी का सपना होता है। लेकिन इस कार की कीमत इतनी ज्यादा होती है, कि इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है और यही वजह है कि बहुत से लोगों का यह सपना हमेशा के लिए सपना ही रह जाता है।लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने सपने को पूरा करने के लिए जी-जान से मेहनत करते हैं और अपनी मंजिल को हासिल करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक अलग ही रास्ता चुनते हैं।
ऐसे लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने हुनर का इस्तेमाल करते हैं और ऐसा ही कुछ वियतनाम के तीन लड़कों ने भी किया है। इन तीनों लड़कों का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये एक फरारी को चलाते हुए दिख रहे हैं।
इन तीनों लड़कों ने डीआईवीई फरारी का मॉडल बनाया है और इस कार को चला भी रहे हैं। इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इन तीनों दोस्तों ने न सिर्फ इस बात का ध्यान रखा है कि कार का लुक फरारी जैसा हो।
बल्कि इस बात का भी ध्यान रखा है कि इसकी आवाज भी फरारी कार जैसी ही हो। इन तीनों ने दुनिया की सबसे मंहगी कारों में से एक का खुद का वर्जन बनाया है और चौंकाने वाली बात यह है कि इसे बनाने के लिए सिर्फ 200 डॉलर यानि करीब 15,000 रुपये खर्च किए हैं।
फेसबुक पर डाले गए 3 मिनट और 7 सेकेंड के इस वीडियो में इन लड़कों द्वारा इस कार को बनाते हुए देखा जा सकता है और साथ ही वे इस कार को सड़कों पर चला भी रहे हैं। इस लड़कों ने इस कार को कार्डबोर्ड की मदद से बनाया है।
इस कार को पॉवर देने के लिए उन्होंने बाइक का इंजन इस्तेमाल किया है। इसके अलावा उन्होंने इस कार में एलईडी लाइट और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी लगाया है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल के तौर पर इन्होंने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है।
यह कार बिलकुल फरारी की मॉडल जैसा लुक देती है जिस वजह से इन लड़को की प्रशंसा भी हो रही है. जब भी यह कार बाहर सड़क पर निकलती है तो एक बार के लिए ही सही, लोगों का ध्यान जरुर खींचती है।
हालांकि असली फरारी मॉडल के मुकाबले में इसमें फीचर्स के लिहाज से कुछ भी नहीं दिया गया है लेकिन लुक में बिलकुल वैसे ही है।