Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here
Showing posts with label Huawei Y8s. Show all posts
Showing posts with label Huawei Y8s. Show all posts

Tuesday, 12 May 2020

5,100mAh बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

Huawei ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में ड्यूल सेल्फी कैमरे वाला Huawei Y8s स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Huawei Y9s को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं अब कंपनी ने टैबलेट सेगमेंट में नया डिवाइस शामिल करते हुए MatePad T8 को लॉन्च कर दिया है। इसे फिलहाल रोमानिया में लॉन्च किया गया है और यह वहां की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत पर फीचर्स की डिटेल के साथ लिस्ट है। इसमें यूजर्स को खास फीचर के तौर पर 5,100mAh की बैटरी मिलेगी। 

Huawei MatePad T8 को रोमनिया में 500 Romanian Leu यानि लगभग 8,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और यह इसी महीने सेल के लिए भी उपलब्ध होगा। हालांकि, सेल डेट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। यह डिवाइस सिंगल ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। वैसे कंपनी ने अभी Huawei MatePad T8 के ग्लोबल लॉन्च का भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये भारत समेत अन्य देशों में भी दस्तक दे सकता है। Huawei MatePad T8 की कीमत और उपलब्धता
Huawei MatePad T8 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Huawei MatePad T8 में 8 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले​ दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1200 x 800 पिक्सल और 80 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। यह टैबलेट Octa-Core MediaTek MT8768 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें ग्राफिक्स के लिए IMG GE8320 650 जीपीयू दिया गया है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एक मॉडल में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे मॉडल में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।