Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here
Showing posts with label corona virus. Show all posts
Showing posts with label corona virus. Show all posts

Wednesday, 13 May 2020

लॉकडाउन में इन दो उपायों से करें अपने बालों को नेचुरल काला, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट


कोरोना वायरस corona virus के खौफ के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में कई लोग सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन lockdown में पार्लर खुले न होने की वजह से सफेद बालों white hair को कलर करा पाना भी मुमकिन नहीं है. ऐसे में आपको किसी सस्ते डाई के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं है. आप घर में आसानी से नेचुरल तरीके से अपने बालों को काला कर सकते हैं. जी हां चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे ही दो उपाय जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपने बालों को रंग सकते हैं.
टी बैग हेयर डाई-
इसके लिए आपको एक लीटर पानी चाहिए. इसके बाद 10 चम्मच चाय की पत्ती या टी बैग चाय भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक पैन में आपको पैन में पानी डालकर खौलाना शुरू करना हैं. इसके बाग उसमें चाय की पत्ती डाल दें.
गैस की आंच को मीडियम रखें और पानी में चाय को अच्छी तरह से खौलने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें और चाय के पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. पानी ठंडा होने के बाद आप एक हेयर ब्रश की मदद से इसे अपने बालों समेत जड़ों में लगाएं. इस घोल को नहाने से आधे घंटे पहले लगाना है और फिर बालों को गुनगुने पाने से धो लेना है.
कॉफी हेयर डाई-
कॉफी हेयर डाई के लिए आपको एक लीटर पानी चाहिए. इसमें 10 चम्मच चाय की पत्ती लें साथ ही 6 चम्मच कॉफी लें. इसके बाद एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालें. इसे अच्छी तरह से खौलाएं और फिर उसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें. इस को पांच मिनट के लिए उबाले. गैस बंद करें और घोल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इस मिश्रण को छान लें और फिपर बालों में लगा लें. आधे घंटे तक आप इसे अपने बालों में लगाए रखें. इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें.