Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here
Showing posts with label iPhone SE 2020. Show all posts
Showing posts with label iPhone SE 2020. Show all posts

Sunday, 17 May 2020

Flipkart पर इस तिथि से शुरु होगी,iPhone की बिक्री

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जारी हैं ऐसे वक्त में स्मार्टफोन की बिक्री के लिए Apple ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन iPhone SE 2020 लॉन्च किया गया था।जिसकी बिक्री 20मई से फिल्पकर्ट पर शुरु की जायेगी।आपको बता दें कि ये डिलीवरी सिर्फ उन्ही जगह पर की जायेगी जहां पर ग्रीन जोन या ऑरेंज जोन है।
पिन कोड के हिसाब से यह तय किया जाएगा कि आप इस फोन को खरीद पायेंगे या नहीं. क्योंकि यह फोन एक्सक्लूसिव सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जा रहा है. वैसे यह फोन Apple स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कीमत और ऑफर्स-भारत में iPhone SE 2020 के 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट की कीमत 42,500 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी वेरियंट की कीमत 47,800 और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 58,300 रुपये है. ऑफर्स की अगर बात करें तो HDFC बैंक कार्ड्स पर इस फोन परEasyEMI के साथ 3,600 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
डिजाइन और डिस्प्ले-iPhone SE में 4.7 रेटिना HD HDR10 डिस्प्ले लगा है. यह डिस्प्ले पेपर जैसा अनुभव देता है, यानी आप घंटो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह डिस्प्ले आंखो पर जोर नहीं पड़ने देता और बेहतर एक्सपीरियंस देता है. इसमें सटीक कलर्स मिलते हैं. ऐसे में फोन में फोटो और विडियो देखना और गेम्स खेलना मज़ेदार अनुभव होगा. iPhone SE का डिजाइन iPhone 8 जैसा है, यानी डिजाइन के मामले में इसमें कोई नयापन नहीं है. इसकी बॉडी में एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनिय और ड्यूरेबल ग्लास का इस्तेमाल किया।
कैमरा-फोटोग्राफी के लिए iPhone SE में 12MP का सिंगल कैमरा दिया है, जोकि ƒ/1.8 अपर्चर के साथ है.जबकि सेल्फी के लिए इसमें 7MP का फ्रंट का कैमरा दिया है. फ़ोन का रियर कैमरा 5X डिजिटल ज़ूम से लैस है.  इस कैमरे से 4K विडियो तक शूट किया जा सकता है, वो भी 60fps मोड पर. फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिहाज से नया iPhone SE एक शानदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
परफॉरमेंस-परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर है. यही प्रोसेसर iPhone 11 में भी देखने को मिलता है. यह फोन  iOS 13 पर काम करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया है. यह फोन वायरलैस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ है और इसे IP67 रेटिंग मिली है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है।
=>