10 राष्ट्रों पर हुई इस रिसर्च में सामने आया है कि इटली, स्पेन व यूके जैसे राष्ट्रों में जहां कोरोना की मौत दर ज्यादा पाई गई है, वहां मरीजों में विटामिन डी की कमी देखी गई।
नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मैक कोर्निक स्कूल ऑफ इंजीनिरिंग के प्रोफेसर बैकमैन व उनकी टीम ने इन सभी राष्ट्रों से मिले आंकड़ों पर अध्ययन किया। इस अध्ययन में खास तौर पर विटामिन डी व साइटोकिन स्टॉर्म के बीच संबंध समझाया गया है। साइटोकिन स्टॉर्म एक ऐसी स्थिति है जिसमे इम्मयून सिस्टम के ज्यादा सक्रिय होने पर शरीर मे सूजन बढ़ जाती है।
साइटोकिन स्टॉर्म फेफड़ों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाता है जिस से एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण मरीज की मृत्यु हो जाती है। बैकमैन के मुताबिक, विटामिन डी न सिर्फ हमारे इम्मयून सिस्टम को मजबूत करता है बल्कि ये हमारे इम्यून सिस्टम को खतरनाक रूप से ज्यादा सक्रिय होने से भी बचाता है। शरीर मे विटामिन डी की ठीक मात्रा मरीजों को कई अन्य बड़ी बीमारियों से भी बचा सकती है।
हालांकि अध्ययन में ये भी साफ किया गया है कि विटामिन डी की ठीक मात्रा मरीज को कोरोना के संक्रमण से तो नहीं बचा सकती लेकिन ये बीमारी के ज्यादा जटिल होने व मृत्यु से बचा सकती है।
No comments:
Post a Comment