Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Thursday, 7 May 2020

COVID 19 Update: राजस्थान में 159 नए पॉजिटिव केस के साथ संख्या पहुंची 3317 पर, 4 और पीड़ितों ने तोड़ा दम

COVID-19 Update: Remdesivir Questions; Dubious Antibody Tests ...
Third Party
राजस्थान में कोरोना (COVID 19) पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही तादाद के चलते बुधवार तक यहां इनकी संख्या 3317 तक पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में दिनभर में 159 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 4 और मौतें भी दर्ज की गई हैं. इससे मौतों (Deaths) की संख्या भी अब बढ़कर 93 हो गई है. अब तक सामने आए कुल केसेज में 1739 केस पॉजिटिव से नगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 1275 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कुल 1485 एक्टिव केस रह गए हैं.

बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना की चपेट में
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह के अनुसार बुधवार को कुल 159 नए केस आए हैं. इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी शामिल हैं. वहीं  जयपुर में 43 नए केस आए हैं. अब तक राज्य के 30 जिलों में 3317 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे पीड़ित 93 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. नए केसेज आने के बाद प्रदेश के सबसे बड़े कोरोना हॉट-स्पॉट जयपुर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1090 हो गई है. वहीं दूसरे बड़े हॉट-स्पॉट जोधपुर में इनकी संख्या 873 तक जा पहुंची है.

जयपुर में 43 नए पॉजिटिव केस आये 
जयपुर में बुधवार को कुल 43 नए पॉजिटिव केस आये. इनमें रामगंज में 13, शास्त्री नगर में 9, ईदगाह में 4, जालूपुरा, भट्टा बस्ती, किशनपोल में 2-2, एमसीबी चौराहा, गोविंदपुरा गोनेर रोड, जनता कॉलोनी, पालड़ी मीणा, चौड़ा रास्ता, रेलवे लोको कॉलोनी, नया खेड़ा, बास बदनपुरा, हसनपुरा और सांगानेर में 1-1 पॉजिटिव पाया गया है. जयपुर कोरोना से अब तक 51 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं. वहीं 461 मरीजों डिस्चार्ज किया जा चुका है. जयपुर में अब 435 एक्टिव केस हैं.

No comments:

Post a Comment