Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Wednesday, 6 May 2020

SBI के इस अकाउंट में मिलेगा FD जितना ब्याज, आप भी जानें

दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों के आंकड़े में हर दिन काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में हर कोई घर में ही समय बीता रहा है। तो चल‍िए इस बीच हम आपको एसबीआई के एक खास अकाउंट के बारे में बता दें ज‍िसमें एफडी ज‍ितना ब्‍याज म‍िलेगा इतना ही नहीं पैसों की बचत के साथ ही उसे बढ़ाने का विकल्प मिलता। जी हां भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। एसबीआई का सेविंग्स प्लस अकाउंट भी उन्हीं अकाउंट्स में से एक है, जो कि मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट से लिंक होते हैं। इसमें सरप्लस अमाउंट एक तय सीमा से अधिक होने पर खुद-ब-खुद फिक्सड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाता है। तो चलि‍ए जानते हैं एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट के बारे में SBI : ग्राहकों को किया अलर्ट, ऐसा SMS खाली कर सकता है आपका खाता ये भी पढ़ें !

जानिए कौन खोल सकता है अकाउंट और क्‍या है मिनिमम बैलेंस सीमा

  • एसबीआई के सेविंग्स प्लस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खोल सकता है जो कि बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के योग्य है।
  • बता दें कि इस अकाउंट को सिंगल या फिर ज्वाइंट रूप से संचालित किया जा सकता है।
  • वहीं इस अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस रखना अनिवार्य है।
  • मालूम हो कि मेट्रो शहरों में 3000 रुपये, अर्बन एरिया में 3000 रुपये जबकि सेमी-अर्बन एरिया में 2000 रुपये और रुरल क्षेत्रों में 1000 रुपये निर्धारित है।
  • सेविंग प्लस अकाउंट में एसबीआई के बचत बैंक खाते के बराबर ही ब्याज मिलता है।
  • सेविंग्स प्लस अकाउंट में मिलती है ये सुविधा

    • सेविंग्स प्लस अकाउंट में 25,000 रुपये से ऊपर की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाती है जो कि न्यूनतम 10,000 रुपये होती है और ये 1000 रुपये के मल्टीपल में होती है।
    • इसका मतलब यह हुआ कि मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट अकाउंट में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम थ्रेसहोल्ड लिमिट 35,000 रुपये की है।
    • सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स को दी जाने वाली हर सेवा जैसे कि एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं भी एसबीआई के सेविंग प्लस अकाउंट में उपलब्ध होती हैं।
    • वहीं मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट्स पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
    • बता दें कि एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम का न्यूनतम कार्यकाल 1 साल और अधिकतम कार्यकाल 5 साल है।
    • इस अकाउंट में ग्राहक समय से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं। वहीं एसबीआई के अनुसार, मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम पर फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट की तरह समयपूर्व निकासी के नियम लागू होते हैं।
    • एसबीआई की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के साथ नॉमिनेशन और लोन की सुविधा भी मिलती है।
    • लॉकडाउन में एसबीआई घर बैठे ऑनलाइन होम लोन के ऐसे करें अप्लाई

      दूसरी ओर आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के बीच एसबीआई लॉकडाउन में अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आया है। एसबीआई ने बैंकिंग को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। बैंक ने 5 ऐसे तरीके बताए हैं जिनके जरिए आप घर बैठे ही होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दें कि भारतीय स्टेट बैंक 1.04.2020 से 7.15 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक की करीबी शाखा में जा कर होम लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प तो पहले ही था। घर बैठे किन विकल्पों के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आप भी जान लें
      वेबसाइट के जरिए ऐसे करें अप्लाई
      • एसबीआई योनो के जरिए आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
      • ऐप पर लॉगइन करने के बाद आपको इंस्टा लोन विकल्प मिलेगा। यहां क्लिक करने पर आपको होम लोन का विकल्प मिल जाएगा। 

No comments:

Post a Comment