Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Sunday, 14 June 2020

AirAisa दे रही Free में हवाई यात्रा का मौका, जानि‍ए प्रोसेस

एयर एशि‍या फ्री में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। किफयती विमान कंपनी एयर एशिया ने अपने छठे वर्षगांठ पर 'रेड पास' पहल की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है। इस खास पहल के तहत एयर एशिया डॉक्टर्स को ​फ्री में यात्रा करायेगी। विमान कंपनी ने बताया ​कि इस सुविधा का लाभ देशभर के डॉक्टर्स घरेलू उड़ान के लिये उठा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने प्रवासी मजदूरों के लिये भी उम्मीद की उड़ान पहल को जारी रखने को ऐलान किया है। टाटा ग्रुप और एयर एशिया ग्रुप द्वारा प्रोमोटेड इस किफयाती कंपनी ने अपनी पहली उड़ान 12 जून 2014 को भरी थी। इस दिन पहली बार इस विमान ने बेंगलुरु से गोवा के लिये उड़ान भरा था। इसके बाद से यह विमान कंपनी 21 जगहों के लिये उड़ान भरती है। मालूम हो कि कंपनी के पास फिलहाल 30 एयरबस A320 एयरक्राफ्ट्स हैं। Flipkart ऑफर : सिर्फ 10% बुकिंग अमाउंट देकर करें हवाई यात्रा !
दूसरी तरफ बता दें कि इसके साथ ही एयर एशिया ने बताया कि वो अपने 'उम्मीद की उड़ान' पहल के तहत अलग-अलग जगहों से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक सुरक्षित पहुंचाने का काम जारी रखेगी। इस कंपनी ने अब तक व्यक्तियों, एसोसिएशंस और राज्य सरकारों से पार्टनरशिप की मदद से करीब 2 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है। शुक्रवार को कंपनी हैदराबाद से पटना रूट पर अपनी चौदहवीं चार्टर फ्लाइट्स भेजेगी। विमान कंपनी ने बताया, 'हैदराब-पटना रूट पर इस स्पेशल चार्टर फ्लाइट्स को कैप्टन मनीष उप्पल चलायेंगे। कैप्टन उप्प्ल एयरएशिया के हेड ऑफ ऑपरेशंस हैं। उनके साथ कैप्टन मुकेश नेमा भी होंगे।

No comments:

Post a Comment