
जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा डेढ़ सैकड़ा के करीब पहुंच चुका है। जिसमें 85 मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 60 मरीज स्वस्थ्य होने पर स्वास्थ्य विभाग ने घर भेज दिया है। शनिवार को सरायमीरा अंधा मोड़, देविनटोला, फर्श मोहल्ला, सरायबहादुर गौरी शंकर रोड, आंनदीपुरवा, तहसीपुर में नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद प्रशासन ने सभी संक्रमित क्षेत्रों को बल्लियों, रस्सियों की मदद से सील कर दिया। जबकि शहर में पहले से ही हाजीगंज व तलैयाचौकी हॉटस्पॉट थे। अब शहर में ही हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि जिले भर में 42 हॉटस्पॉट हैं। हॉटस्पॉट इलाके में लोगों को घरों के बाहर निकलने की मनाही है। साथ ही बल्लियों से गलियों व सड़कों को बंद कर दिया है। डर के चलते दूध, सब्जी व अन्य जरूरतों के सामान की बिक्री करने वाले लोग नहीं पहुंच रहे हैं। इससे हॉटस्पॉट इलाकों में लोगों को सबसे ज्यादा खाना व अन्य जरूरत के सामान के लिए जद्दोजेहत करनी पड़ रही है। हटस्पट बनने से व्यापारी, नौकरी पेशा, दुकानों पर काम करने वाले, प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment