Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Monday, 15 June 2020

कोरोना वायरस से लड़ रहीं एक्ट्रेस मोहेना सिंह ने वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दर्द

कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी बीमारी ने हर किसी को अपने चपेट में लिया हैं. ऐसे में खबर आई हैं की 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं' की एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Singh) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. मोहिना का पिछले छह दिनों से ऋषिकेश (Rishikesh) के एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospitalमें इलाज चल रहा है. मोहेना के साथ साथ उनकी फैमिली भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं.
मोहेना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में वह अपने फैंस के साथ अपने दर्दनाक अनुभव को शेयर करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहीं हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि, 'मेरा ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में पिछले 6 दिनों से इलाज शुरू हैं. फिजिकली इतना बुरा नहीं लगता है जितना मेंटली खराब लगता हैं. मेरा यहां अस्पताल में 6वां दिन हैं लेकिन अभी भी मेरी टेस्ट पॉजिटिव से निगेटिव नहीं आई है. मैं बस इंतजार कर रहीं हूं की कब मेरी रिजल्ट निगेटिव आएगी. मोहेना ने आगे बताया कि सबसे पहले इस महामारी का लक्षण उनकी सासू मां के अंदर पाए गए थे.'

No comments:

Post a Comment