Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Monday, 15 June 2020

हिमाचल कोरोना की रफ्तार बदस्तूर जारी

शिमला, 14 जून (निस)हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि लगातार जारी है। राज्य में आज अभी तक कोरोना के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज की आईजीएमसी शिमला में मौत भी हो गई। आज बिलासपुर में 5, कांगड़ा में 4 और शिमला जिला में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 518 हो गई है। आईजीएमसी शिमला में जिस युवक की कोरोना से मौत हुई है वह दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र का रहने वाला था और शिमला में एक ट्रक के साथ कुछ सामान छोड़ने आया था। इसी दौरान बीती रात उसे सामान उतारते वक्त चोट लग गई, जिस पर इस युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आईजीएमसी में ही इस युवक का कोरोना टेस्ट भी किया गया जो पॉजिटिव पाया गया है। आईजीएमसी के आपातकाल विभाग में इस युवक के दम तोड़ने और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां तैनात स्टाफ और इस युवक के सम्पर्क में आए अन्य सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।इस बीच बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि आज जिला बिलासपुर से कोरोना जांच के लिए आईजीएमसी शिमला में 66 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 61 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। यह परिवार दिल्ली से 31 मई को घुमारवीं आया था और उसी समय से संस्थागत क्वारंटाइन में था। उन्होंने बताया कि इनके परिवार से एक सदस्य पहले ही पॉजिटिव आया था। इन सभी के 5 दिन पूर्व सैंपल लिए गए थे जोकि नेगेटिव आए थे लेकिन अब रिपीट सैंपल लेने के उपरांत इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उधर सोलन के उपायुक्त के.सी़ चमन ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे के दृष्टिगत जिले की दूसरे राज्यों से लगी सभी सीमाओं और क्वारंटाइन केन्द्रों पर अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना महामारी से 309 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। 181 लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।कांगड़ा में चार नये मामले, 6 ने दी कोरोना को मातधर्मशाला (निस) : कांगड़ा जिले में रविवार को कोरोना के चार नए पॉजिटिव मामले आए। इनमें गुरुग्राम से बीती 2 जून को एक महिला कांगड़ा लौटी थी। पॉजिटिव पाई गई 25 वर्षीय महिला पालमपुर के समीप बनूरी की रहने वाली है। तीन अन्य में 62 साल का एक पुरुष और 60 साल की उनकी पत्नी, निवासी बथलोर पिछले कल ही धर्मशाला में कोविड सेंटर में दाखिल किए गए थे। टेस्ट के दौरान ये पॉजिटिव पाये गये। तीसरी महिला पासु निवासी 6 जून को ही दिल्ली से आई है। इस बीच, रविवार को ही जिले के छह काेरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना को मात देने वालों में सगूर की 17 वर्षीय लड़की, बैजनाथ का 35 वर्षीय युवक, बैजनाथ के मंधोल का 49 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ के तलसोन का 27 वर्षीय युवक तथा नूरपुर से 47 वर्षीय व्यक्ति और उसका नौ साल का बेटा शामिल है। उधर अब चार नया मामला आने के बाद जिले कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 142 पहुंच गया है।चार और ने दी कोरोना को शिकस्तहमीरपुर (निस) : जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित 4 और लोगों का सफल उपचार किया गया है। स्वस्थ होने के उपरांत इन्हें गृह-संगरोध में भेजा जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए चार लोगों में महल क्षेत्र का 31 वर्षीय व्यक्ति, कलवाल क्षेत्र का 55 वर्षीय व्यक्ति, तेच्छ क्षेत्र का 36 वर्षीय व्यक्ति तथा समैला क्षेत्र की 55 वर्षीय महिला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला में 14 जून को प्रातः तक कुल संक्रमित 131 मामलों में से केवल 34 सक्रिय मामले शेष हैं और 96 मरीज इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मामलों में सभी 34 मरीज समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर (एनआईटी परिसर) में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।मैहतपुर बसदेहड़ा, भैरां और बदोह कंटनेमेंट जोन घोषितशिमला (निस) : कोरोना संक्रमण के चलते ग्राम पंचायत बदोह के वार्ड नंबर तीन तथा वार्ड नंबर-1 के डक्कां वाले खूह के रास्ते के साथ लगते इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत बदोह के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील समाप्त की जाती है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1 के बाकी बचे क्षेत्र तथा वार्ड नंबर दो को बफर जोन बनाया गया है। डीसी ने कहा कि अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत भैरां के वार्ड नंबर 3 को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि भैरां के वार्ड नंबर 2 व 4 को बफर जोन में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 9 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलसेहड़ा से सब तसहील मैहतपुर बसदेहड़ा तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 9 के बाकी बचे क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। संदीप कुमार ने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और इन इलाकों को सेनेटाइज किया जाएगा। लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दूसरी ओर हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत हीरां के वार्ड नंबर 7 को जिला ऊना की कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और 15 जून से इस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment