Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Sunday, 14 June 2020

NASA ने जारी की नई चेतावनी, धरती की तरफ आ रहे हैं 5 उल्का पिंड


नासा ने एक नई चेतावनी जारी कर कहा है कि धरती की तरफ आ रहे हैं 5 उल्का पिंड 2-3 दिनों में धरती के करीब से गुजरने वाले हैं NASA के प्लैनेटरी डिफेंस नेटवर्क के मुताबिक, कोई घबराने की बात नहीं है और ये सभी उल्का पिंड धरती से 46.5 लाख मील से कम दूरी से होकर गुजरेंगे धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने वाले हर उल्का पिंड की NASA चेतावनी जारी करती है, क्योंकि इन्हें खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है। NASA के मुताबिक धरती की तरफ तेज रफ़्तार से आने वाले हर उल्का पिंड पर वैज्ञानिकों की नज़र रहती है। NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है और आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं, जिनकी पृथ्वी से टकराने या बेहद करीब से गुजरने की आशंका है।

No comments:

Post a Comment