रेलवे सुरक्षा बल छिंदवाड़ा ने भीमालगोंडी से उमरानाला के बीच हुई तार चोरियों का खुलासा कर दिया है। आरपीएफ थाना प्रभारी मितेश सिंह ने बताया कि मार्च माह में नए इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के दौरान 13 मार्च एवं 27 मार्च को घड़ेला एवं देवी स्टेशनों पर और 26 अप्रैल को घड़ेला में तार की चोरी हुई थी। आरपीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 275 मीटर तांबे के रेलवे के तार वजन 193 किलो को जब्त किया। इस संबंध में आरोपी ग्राम विशाला मोहपानी के निवासी संजू कुमरेएशिवकुमार उइके उर्फ शिवाज, श्याम लाल उइके उर्फ शहर लाल, अजय धुर्वे, बिछुआ के कबाड़ी जाफर अली और उमरानाला की कबाड़ी रघुनंदन पवार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता कि आरोपियों का चोरी का यह पहला प्रयास था। वो तार चोरी कर कबाड़ी को बेचते थे। मामले का खुलासा करने में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छिंदवाड़ा के प्रभारी अधिकारी मितेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पी एल जुमड़े, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र दुबे, आरक्षक एसके सैयाम, आरक्षक सूरज पांडे, आरक्षक कपिल कुमार बघेल व सीआईबी नागपुर प्रभारी विकास कुमार, प्रधान आरक्षक एसएस का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment