Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Thursday, 11 June 2020

School: प्राइवेट स्कूलों को करना होगा यह काम, बैठक में सख्त निर्देश

School: प्राइवेट स्कूलों को करना होगा यह काम, बैठक में सख्त निर्देशपालकों की शिकायत पर बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने एमएलबी स्कूल में निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सीईओ ने पालकों की तरफ से आ रही शिकायतों को स्कूल संचालकों के समक्ष रखा। फीस के संबंध में निर्देश दिया। कहा कि अगर आप विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन करा रहे हैं तो केवल ट्यूशन फीस ही पालकों से लेंगे। इसके अतिरिक्त कोई भी अनावश्यक फीस नहीं ली जाएगी। इससे पहले आप सभी ट्यूशन फीस निर्धारित करें और इससे पालकों को भी अवगत कराएं। सीईओ ने यह भी कहा कि ई-क्लास चलाने को लेकर पालकों के साथ आप बैठक कर समय निर्धारित करें। स्कूल संचालकों को ट्यूशन फीस निर्धारित करने के बाद शनिवार तक इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भी देनी होगी। गौरतलब है कि पालकों द्वारा लगातार स्कूलों द्वारा फीस को लेकर भेजे जा रहे मैसेज की शिकायत कलेक्टर से की गई थी।

निजी स्कूल संचालकों का अपना तर्क
बैठक में निजी स्कूल संचालकों ने भी अपनी बात रखी। मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। निजी स्कूल संचालकों ने कहा है कि हम पालकों के संपर्क में है। उन्होंने हमसे कोई शिकायत नहीं की। स्कूलों को पालक संघ की सहमति से कार्य करने देना चाहिए। इसके अलावा शिक्षा विभाग एप भी ऑनलाइन पद्धति से अध्ययन करा रहा है। सीबीएसई भी हमें आदेशित कर रहा है कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की निरंतरता जारी रखें। ऐसे में कुछ पालकों की इच्छा सभी पर क्यों लादी जाए। अगर वे नहीं चाहते तो हमें लिखकर दें। स्कूल संचालकों ने यह भी कहा कि केन्द्रीय विद्यालय द्वारा पालकों को मैसेज भेजकर पूरा शुल्क लिया जा रहा है। उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिन पालकों को फीस नहीं देनी है, हम उन पर दबाव भी नहीं बना रहे हैं। स्कूल संचालकों का कहना था कि उन्हें आरटीई की सत्र 2018-19 एवं 19-20 की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्हें तत्काल दिलाया जाए।

No comments:

Post a Comment