Flipkart Coupon and Promo Codes 2021

Latest Flipkart Coupons for today. Flipkart promo code verified daily. Save more with 90% off Coupon Code and earn additional cashback.

Responsive Ads Here

Friday 15 January 2021

आज से लैंडलाइन फोन से मोबाइल का नंबर डायल करने से पहले करें ये जरूरी काम

 


Friday, 15 Jan, 11.07 amHimachal Abhi Abhi

होम
आज से लैंडलाइन फोन से मोबाइल का नंबर डायल करने से पहले करें ये जरूरी काम

अगर आप को लैंडलाइन फोन ( landline phone)से किसी के मोबाइल ( Mobile)पर कॉल करना है तो आज से आप को एक काम करना होगा और वह काम यह है कि नंबर मिलाने से पहले आप को शून्य का बटन दबाना होगा। हालांकि जब आप एक लैंडलाइन फोन से दूसरे लैंडलाइन पर फोन करेंगे या फिर मोबाइल से लैंडलाइन पर करेंगे तो इसकी जरूरत नहीं होगी यानी आप को फिर शून्य का बटन नहीं दबाना है। इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों ( Telecom companies) ने अपने उपभोक्ताओं ( Consumers)को संदेश भेज टेलीकॉम विभाग( डॉट) के नवंबर माह की याद दिलाई है। बीएलएनएल के चेयरमैन व एमडी पीके पुवार ने कहा कि निर्देशों के पालन के लिए जरूरी उपभोक्ता जागरूकता संपर्क शुरु कर दिया है।

एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं को भेजे एक संदेश में कहा है कि 15 जनवरी से प्रभावी हो रहे डॉट के निर्देशों के अनुसार लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करते समय नंबर से पहले 0 डायल करना अनिवार्य कर दिया है। रिलांयस जिओ ने भी अपने उपभोक्ताओं को इसी तरह का संदेश भेजा है।

भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण ( ट्राई) ने इस तरह की कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले शून्य लगाने की सिफारिशकी थी। इससे चेलिकंम कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल पाएगी। इसके बाद नंबर माह में संचार मंत्रालय ने लैंडलाइन से मोबाइ पर फोन करने से पहे 0 डायल करने की जानकारी दी थी। साथ ही यह भी कहा था कि इस कदम से आने वाले समय में उपयोग के लिए पर्याप्त वंबरिंग खाली जाएगी। इससे करीब 253 करोड़ नंबरिंग सीरिज उपलब्ध होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment