कोरोनावायरस संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों के दौरान 15,590 बढ़े हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,527,683 पहुंच गई है। पिछले एक दिन में इस महामारी के कारण 191 लोगों की मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल (14 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,49,62,401 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,30,096 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन (Nationwide Covid vaccination) महाअभियान की शुरुआत करेंगे। 16 जनवरी से एक साथ शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) को वैक्सीन लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन नि:शुल्क लगेगा। इसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। टीकाकरण अभियान की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सरकार का कहना है कि वैक्सीनेशन शुरू होने से एक दिन पहले यानी 15 जनवरी तक सभी सेंटरों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी।
वहीं जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में इस जानलेवा वायरस की चपेट में 93,076,925 लोग आ चुके हैं और अब तक 19,93,146 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment